विराट कोहली जिम्मेदार ?

बेंगलुरु भगदड़ केसः सरकार ने कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट

हादसे की शुरुआत 4 जून, बेंगलुरु

 हादसे की शुरुआत 4 जून, बेंगलुरु3

3 RCB की जीत पर निकाली गई Victory Parade लेकिन अनियोजित भीड़ और बदइंतजामी से मची भगदड़  11 मौतें, 47 घायल

विराट कोहली का वीडियो

रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने फैंस से फ्री में आने की अपील की थी

जिससे भीड़ और बढ़ गई कोर्ट में कर्नाटक सरकार की ओर से दाखिल रिपोर्ट में कोहली का नाम सीधे तौर पर उल्लेखित है।

किसकी गलती थी?

RCB ने बिना पुलिस की इजाज़त सोशल मीडिया पर इवेंट का ऐलान किया

3 जून को बस "सूचना" दी गई, अनुमति नहीं ली

पुलिस ने मना किया, पर RCB ने फिर भी प्रचार किया

आयोजन में गड़बड़ियाँ

पास की घोषणा सिर्फ 45 मिनट पहले गेट खोलने में देरी

KSCA, DNA Networks और RCB में कोई तालमेल नहीं 7 पुलिसकर्मी घायल

बड़ा सवाल

क्या विराट कोहली की सोशल मीडिया अपील ने भीड़ बढ़ाई ?

क्या एक वीडियो से 11 जिंदगियां गई?

हाईकोर्ट जांच के बाद जवाब तय होगा।