India England test matches 2025 cricket fast updates
चार साल बाद वापसी कर रहे आर्चर ने अपने पहले ओवर में झटका विकेट
भारत के लिए पारी की शुरुआत शानदार रही जब ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पहले ही ओवर में क्रिस वोक्स को तीन चौके जड़ दिए। हालांकि, अगले ओवर जोफ्रा आर्चर गेंदबाजी पर आए। लगातार चोटों से जूझने और हजारों घंटे के रिहैब के बाद आर्चर ने टेस्ट में करीब साढ़े चार साल बाद शानदार वापसी की। उन्होंने शुरुआत से ही स्विंग दिखाई और तीसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने फॉर्मेट में 1598 दिन बाद विकेट झटका। हालांकि, केएल राहुल और करुण नायर ने इसके बाद चायकाल तक भारत को अन्य कोई झटका नहीं लगने दिया।