Cricket

IND VS ENG TEST MATCH 2025 DAY 4

टीम इंडिया को 193 रनों का टारगेट

IND VS ENG TEST MATCH 2025 DAY 4

 

रूट’ घर पर दुनिया के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज बने

IND VS ENG TEST MATCH 2025 DAY 4

 

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन चायकाल के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 192 रनों पर सिमट गया, जिससे टीम इंडिया का जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला। खबर लिखे जाने तक भारत ने यशस्वी जायसवाल ० का विकेट गंवाकर 26 रन बना लिए थे। केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर थे। पिच में शुरु से ही आसमान उछाल दिखा, जहां ओपनर डकेट और क्रॉली की जोड़ी भारत के पेस अटैक के सामने बेहद असहज दिखी। डकेट (12) के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका दिन के चौथे ओवर में ही लग गया। इसके बाद ओली पोप (4), जैक क्रॉली (22) और हैरी बूक (23) भी कुछ खास नहीं कर सके। 87 रन पर टीम के चार विकेट गिर चुके थे, लेकिन इसके बाद रूट और कप्तान स्टोक्स ने पारी संभाली। दोनों के बीच 5वें विकेट की 67 रन की साझेदारी ने पारी को स्थिरता दी। हालांकि, सुंदर ने जो रूट को बोल्ड कर भारत को एक और सफलता दिलाई, जो दिन में स्पिनर को मिला पहला विकेट रहा। रूट 40 रन बनाकर आउट हुए और इस दौरान टेस्ट इतिहास में घरेलू मैदान पर दुनिया के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए। रूट के घरेलू पिच पर अब 7045 रन हो गए हैं। रविवार को उन्होंने जैक कैलिस (7035 रन) को पीछे छोड़ा। अब इस मामले में उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर और महेला जयवर्धने हैं।

 

हालांकि, सुंदर यहीं नहीं रुके और एक ओवर बाद ही इन फॉर्म बैटर जेमी स्मिथ (8) को भी पवेलियन भेज दिया। उन्होंने चार विकेट झटके। गौरतलब है कि पहली पारी में इंग्लैंड ने 387 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम भी 387 रन पर ऑलआउट हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *