Cricket

14 साल के वैभव हमारी यूथ टीम की लगातार 18वीं सीरीज जीत में सबसे बड़े स्टार vaibhav suryavanshi “cricket new” “india cricket news” “latest cricket news” “cricket new today” “indian cricket news today” “cricket news updates”

14 साल के वैभव हमारी यूथ टीम की लगातार 18वीं सीरीज जीत में सबसे बड़े स्टार

14 साल के वैभव हमारी यूथ टीम की लगातार 18वीं सीरीज जीत में सबसे बड़े स्टार vaibhav suryavanshi "cricket new" "india cricket news" "latest cricket news" "cricket new today" "indian cricket news today" "cricket news updates"

 

वैभव सूर्यवंशी ने सीरीज में सर्वाधिक 355 रन बनाए, 174 का स्ट्राइक रेट

भारत की सीनियर टीम की तरह अंडर-19 टीम ने भी इंग्लैंड दौरे पर दमदार प्रदर्शन किया है। भारतीय यूथ टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की। यह उसकी लगातार 18वीं और इंग्लैंड के खिलाफ सातवीं यूथ वनडे सीरीज जीत रही। भारतीय युवा टीम आखिरी बार इंग्लैंड से साल 1994 में कोई वनडे सीरीज हारी थी। टीम इंडिया की इस जीत में कई युवा खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, जिनमें भारतीय क्रिकेट के सुनहरे भविष्य की झलक दिखी। युवा भारतीय सितारों के दमदार प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में छह भारतीय रहे। वहीं, टॉप-10 विकेट टेकर्स में भी पांच भारतीय गेंदबाज शामिल रहे। इन युवा सितारों में 14 वर्षीय बेखौफ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से लेकर 18 वर्षीय ऑलराउंडर कनिष्क चौहान शामिल

वैभव सूर्यवंशीः सीरीज में 300 से ज्यादा रन वाले अकेले बैटर

14 साल के वैभव हमारी यूथ टीम की लगातार 18वीं सीरीज जीत में सबसे बड़े स्टार vaibhav suryavanshi "cricket new" "india cricket news" "latest cricket news" "cricket new today" "indian cricket news today" "cricket news updates"

14 वर्षीय वैभव सीरीज में 300+ रन बनाने वाले अकेले बैटर रहे। उन्होंने 5 पारियों में 71 की औसत और 174.01 में की स्ट्राइक रेट से 355 रन बनाए। भी इसमें एक फिफ्टी और एक शतक रहा। उनके बल्ले से 30 चौके और 29 छक्के निकले। चौथे मैच में उन्होंने मल 52 गेंदों में शतक जड़कर, यूथ वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *